विष्णु धाम महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ, कलाकारों ने बांध दी समां
विष्णु धाम महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ, कलाकारों ने बांध दी समां
बरबीघा, शेखपुरा
शेखपुरा जिले के बरबीघा के सामस स्थित विष्णु धाम मंदिर में देवोत्थान एकादशी के दिन महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया। बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग के साथ-साथ शेखपुरा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में इसका शुभारंभ मंगलवार की शाम में किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम सियाराम सिंह, SP बलिराम चौधरी, डीडीसी संजय कुमार, मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राहुल कुमार, इत्यादि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मौके पर पदाधिकारी सौरभ भारती, आलोक राय, धर्मराज कुमार , श्वेता कौर, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, सीओ गौरव कुमार मौजूद रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए मंदिर कमिटी के अध्यक्ष ने कहा कि वर्षों से प्रतीक्षित मंदिर निर्माण का कार्य अब अंतिम चरण में है। गुंबद बन जाने से आकर्षण बढ़ा है । अगले साल तक पूर्ण निर्माण हो जाएगा। उत्तर भारत के तिरुपति का सपना साकार हो रहा है । वही अपने संबोधन में एडीएम ने भी इस स्थान को विष्णु धाम के नाम से जानने को गौरव की बात कही।
बलीराम चौधरी ने भी बरबीघा की पहचान के साथ-साथ बिहार की पहचान उत्तर भारत का तिरुपति बनने की बात कही।
शुभारंभ समारोह के बाद मंदिर में जाकर पदाधिकारी ने पूजा अर्चना की। वहीं जिला प्रशासन के सहयोग से पटना से आए संस्कृत कर्मियों के द्वारा मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तो दर्शन मंत्र मुग्ध हो गए।
कलाकारों ने अपनी गायकी और नृत्य की प्रस्तुति से समां बांध दी। इस समारोह में भक्ति गीतों की जहां स्वर लहरी गूंजी वहीं देवी दुर्गा और भगवान विष्णु के भजन पर श्रोता झूम उठे। गायिका आद्य श्री के देवी गीतों पर श्रोता झूमने लगे ।
वहीं झूमर और कजरी के माध्यम से भी नृत्य का आयोजन करके लोक गायिका शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर मंच संचालन प्रभाकर त्रिवेदी के द्वारा किया गया। वहीं इस समारोह में मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष विपिन सिंह, सचिव अरविंद मानव, पंकज सिंह इत्यादि की भी उपस्थित रही। यह समारोह कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!