• Friday, 22 November 2024
वायरल टेस्ट: VIP पार्टी वाले पप्पू चौहान की पत्नी के मुखिया प्रत्याशी के नॉमिनेशन तिथि में सच-झूठ की पड़ताल

वायरल टेस्ट: VIP पार्टी वाले पप्पू चौहान की पत्नी के मुखिया प्रत्याशी के नॉमिनेशन तिथि में सच-झूठ की पड़ताल

DSKSITI - Small
अरियरी
शेखपुरा जिले के अरियरी सनैया पंचायत में निवर्तमान मुखिया गुड़िया देवी उनके पति पप्पू चौहान हैं। पप्पू चौहान वीआईपी पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष है। पप्पू चौहान राजनीति में बड़ी धमक रखते हैं। और मुखिया प्रत्याशी पत्नी के नामांकन को लेकर खूब गहमागहमी रही। इसी गहमागहमी को लेकर 28 तारीख को खूब जुलूस निकला। जमकर भोज भात हुआ। प्रदर्शन हुआ। फूल माला भी चढ़े और क्षेत्र में इसकी भी चर्चा है।
इस सब के बीच एक विवाद ही उत्पन्न हो गया है। इसका वायरल टेस्ट किया गया। तो सच सामने आया। दरअसल अरियरी प्रखंड में नॉमिनेशन की प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरू हुई और उसी दिन पप्पू चौहान की पत्नी गुड़िया कुमारी का भी नॉमिनेशन कर दिया गया। जबकि वहां के कई लोगों का दावा है कि 28 अक्टूबर को नॉमिनेशन होने का न्योता सभी को दिया गया था। फिर 28 तारीख को उस नेवता को पूरा करने के लिए तामझाम भी हुआ। जुलूस भी निकला। खूब भोज भात हुआ। अब कुछ का दावा है कि 28 अक्टूबर को ही गुड़िया कुमारी का नॉमिनेशन हुआ। कई जगह क्षेत्र में इसकी चर्चा हो रही है।

वेवसाइट पे नामांकन का स्क्रीनशार्ट

कोई कह रहा है कि 23 अक्टूबर को नॉमिनेशन हुआ। तो कोई कह रहा है कि 28 अक्टूबर को नॉमिनेशन हुआ। इसकी पड़ताल जबकि गई तो सच जो निकला है उसकी जांच आप भी कर सकते हैं। वह बहुत सहज है। हर हाथ में मोबाइल है। मोबाइल में जाकर इस लिंक पर:: State Election Commission :: (bihar.gov.in) क्लिक करिए और देखिए कि गुड़िया कुमारी का नॉमिनेशन कब फाइल किया गया है। चुनाव के आयोग के वेबसाइट पर 23 को ही नामांकन करने की बात है।
DSKSITI - Large

इस बीच सच-झूठ का क्यों खेल हुआ है। इसकी सफाई में पप्पू चौहान कुछ नहीं बता रहे। परंतु सच इस रूप में आप भी देख सकते हैं। इसके लिए आप इस वेबसाइट पर जाइए। फिर अपना जिला चुनिए। फिर अपना प्रखंड चुनिए। और फिर अपना पंचायत चुनिए। और देखिए कि किसका नॉमिनेशन कब हुआ है।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like