 
                        
        संदीप यादव हत्याकांड में लाश को उठने नहीं दे रहे ग्रामीण, पुलिस से इसलिए हैं नाराज
 
            
                बरबीघा
जिले के बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में 4 दिन से लापता युवक की पईन में लाश मिलने के बाद गांव में जहाँ मातम का माहौल पसर गया, वहीं ग्रामीणों में पुलिस को लेकर आक्रोश है।आक्रोशित ग्रामीणों ने लाश को उठने नहीं दे रहे हैं। देर शाम अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव के प्रयास भी विफल रहे। पुलिस पदाधिकारियों को ग्रामीणों ने दिन में ही खदेड़ दिया था। मृतक के भाई छोटे यादव ने बताया कि स्थानीय जयरामपुर थाना में जब आवेदन देने के लिए गए थे तो  थानाध्यक्ष  ने युवक को खोजने से मना करते हुए उन लोगों को दुत्कार दिया और कहा कि खुद ही जाकर गायब युवक को खोजो। अंत में हम लोग खोजते रहे परंतु पईन में लाश मिली।

पुलिस के प्रति आक्रोश, एसपी को बुलवाने की मांग
इस संबंध में परिजन ने बताया कि पुलिस के प्रति ग्रामीणों में नाराजगी है। पुलिस ने युवक को खोजने में मदद नहीं की। पुलिस अधीक्षक के आने के बाद लाश को उठने दिया जाएगा। जब तक पुलिस अधीक्षक नहीं आएँगे, हम लोग इसी तरह बैठे रहेंगे।
                    नहीं हुआ है प्राथमिक दर्ज।
 
                                
                                
                                                घटना के दूसरे दिन भी प्राथमिक दर्ज करने की प्रक्रिया नहीं हो सकी है। परिवार के लोग लाश उठने नहीं दे रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी निराश होकर लौट गए हैं। प्राथमिक दर्ज करने का आवेदन भी परिवार वालों ने नहीं दिया है। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा को बुलवाने की मांग पर गांव और परिवार के लोग अड़े हुए हैं।

डीजे संचालक था युवक
परिवार के लोगों ने बताया कि युवक डीजे का संचालन कर रहा था। बेहतर कमाई हो रही थी। 3 साल पहले हुई थी शादी। काजल नाम की युवती से शादी हुई थी। वह अपने मायके में रह रही थी।अचानक युवक की हत्या कर लाश को छुपा दिया गया। पईन में लाश को कुंभी के नीचे छुपाकर रखा गया था। बदबू से लाश की जानकारी मिली।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            