• Thursday, 16 October 2025
बिहार में ढाई लाख में सरकारी रायफल बिकने का वीडियो वायरल, viral test

बिहार में ढाई लाख में सरकारी रायफल बिकने का वीडियो वायरल, viral test

Vikas

बिहार में ढाई लाख में सरकारी रायफल बिकने का वीडियो वायरल, क्या है इसकी हकीकत

 

न्यूज डेस्क, समस्तीपुर 

 

बिहार के समस्तीपुर के नाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति का वीडियो रात के अंधेरे में मोबाइल के रोशनी से बनाया जा रहा है । मोबाइल की रोशनी में शूट किए गए वीडियो में एक व्यक्ति के द्वारा दो राइफल दिखाया गया है। एक राइफल को सरकारी राइफल बताया गया है और दूसरे राइफल को प्राइवेट राइफल बताया गया है।

 

 सरकारी रायफल को दिखाते हुए उसके चलाने के बारे में व्यक्ति के द्वारा बताया जाता है और कहा जाता है कि इसमें 7 गोली एक साथ लोड हो जाता है। सरकारी रायफल के बारे में ढाई लाख रुपए की कीमत भी पूछे जाने पर उक्त व्यक्ति के द्वारा बताया जाता है । वही प्राइवेट राइफल का कीमत 1,10,000 बताया जाता है।

 

DSKSITI - Large

 अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। बिहार के समस्तीपुर में राइफल की बिकने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और इसमें कहा जा रहा है कि आई  ना बिहार में राइफल मिलेगा ढाई लाख में।  लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं। वहीं पड़ताल में वीडियो सही पाया गया है। वीडियो समस्तीपुर का है और रविवार को ही वायरल हुआ है।  वायरल वीडियो को लेकर पुलिस के द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है। हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का यह काम बताया गया है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर के एसएचओ उमेश पासवान की मानें तो उनको यह वीडियो रविवार को ही मिला था इसके बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई वही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छानबीन भी शुरू किया गया पुलिस के अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आएगी थाना क्षेत्र के बीसनपुर बेरी गांव का यह मामला है। हथियार लहरा रहे व्यक्ति और बेचने वाले व्यक्ति की पहचान पुलिस के द्वारा कर ली गई है। इसमें सूरज कुमार, श्रवण कुमार और विजय कुमार की पहचान की गई है। सभी लोग दियारा क्षेत्र में रहकर हथियारों की तस्करी और खरीद बिक्री करते हैं।

बिहार में ढाई लाख में सरकारी रायफल बिकने का वीडियो वायरल, viral test
बिहार में ढाई लाख में सरकारी रायफल बिकने का वीडियो वायरल, viral test

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like