 
                        
        टीका लगाओ इनाम पाओ, समारोह पूर्व दिया इनाम
 
            
                टीका लगाओ इनाम पाओ, समारोह पूर्व दिया इनाम
अरियरी
टीका लिजिए ईनाम जीतिय साप्ताहिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अरियरी के सभागार में किया गया। वही कार्यक्रम में चिन्हित लाभार्थियों को पुरस्कार दिया गया। ज्ञात हो कि सरकार एवं केयर इंडिया के सहयोग सें कोरोना टीकाकरण को व्यापक स्तरपर सफल बनाने के लिए टीका का दूसरा डोज लेने वाले लाभार्थी का जिला द्वारा लॉटरी के माध्यम से चिन्हित किया गया। जिसमें से दस लाभार्थियों को किया गया पुरस्कृत।
जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अरियरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा नवीन चन्द्र गुप्ता ने कहा की यह कार्यक्रम टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए चलाया गया । एक मजबुत और सफल अभियान है, इससे समाज में जागरूकता का वातावरण बनाया जा सकता है। वही केयर के प्रखंड प्रबंधक रवि प्रकाश ने सबसे पहले आने वाले नव वर्ष की मंगल कामना और बधाई दी साथ ही विजेताओ को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब कोरोना टीकाकरण के लिए लोगो को प्रेरित करे, उन्होने कहा कि यह पुरस्कार अभी नहीं रूकेगा, बल्कि साप्ताहिक रूप में टीका लिजिए इनाम जीतिए का यह कार्यक्रम चलता रहेगा, टीका लगाकर इनाम के जो हकदार बने है वो समाज में अपनी भागीदारी जरूर निभाएं, कार्यक्रम में डा0 उपमा कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक त्रिलोकी नाथ पाण्डेय, केयर की सी0वी0सी0
                    प्रवीण कुमार, अंजनी कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            