
स्कूल में रसोईया से शौचालय साफ कराने पर बवाल, अब क्या करेंगे के के पाठक

स्कूल में रसोईया से शौचालय साफ कराने पर बवाल, अब क्या करेंगे के के पाठक
शेखपुरा
शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक का जलवा इन दिनों सभी जगह है । वहीं इसका उल्टा असर भी कई जगहों पर देखने को मिल रहा है। इसमें रसोईया से स्कूल के शौचालय को साफ कराए जाने का मामला गर्म हो गया। इसको लेकर रसोईया संघ के द्वारा शेखपुरा समाहरणालय पर प्रदर्शन किया गया। इसका नेतृत्व एक्टू के नेता कमलेश प्रसाद ने किया।
इसमें 12 सूत्री मांगों को भी रख कर प्रदर्शन किया। इसके पहले ऐक्टू जिला संयोजक कमलेश प्रसाद, राजेश कुमार राय, माले जिला सचिव विजय कुमार विजय, कमलेश कुमार मानव, सुनीता देवी, अनीता देवी समेत रसोईया संघ की अन्य नेताओं के नेतृत्व में दल्लू चौक से जुलूस निकाला गया जो कटरा चौक, चांदनी चौक होते हुए जिला मुख्यालय शेखपुरा पर प्रदर्शन में तब्दील हो गया।

रसोईया संघ की मांग है रसोईया की न्यूनतम 1650 से बढ़ाकर 28000 रुपया किया जाए, हर साल प्रतिशत के हिसाब से उनका भत्ता बढ़ाया जाए, केंद्रीयकृत किचन के बजाय पुरानी व्यवस्था को लागू किया जाए, एनजीओ को मध्यान योजना से बाहर किया जाए, रसोईया को साल में दो जोड़ी सूती साड़ी दी जाए, 10 के बजाय 12 महीने के वेतन दिया जाए,रसोईया को सामाजिक सुरक्षा स्कीम के तहत पेंशन दिया जाए, अकारण हटाए गए रसोईया को पुनः बहाल किया जाए और रसोईया को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाए।
वहीं पटना के खुसरूपुर में दलित महिलाओं को नंगा करके पिटाई की गई और उनके चेहरे पर पेशाब कर दिया गया ये देश को शर्मशार कर देने वाली घटना है, इस कार्यक्रम में रसोईया साबुजा देवी, मनोरमा देवी, सुखमंती देवी, बेबी देवी, विमला देवी, सोना देवी सहित सैकड़ो रसोईया भाग लिया।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!