 
                        
        आधी रात को घर से चुपके से भाग गई दो बहनें रेलवे प्लेटफार्म पे पकड़ी गई
 
            
                आधी रात को घर से चुपके से भाग गई दो बहनें रेलवे प्लेटफार्म पे पकड़ी गई
अरियरी
अरियरी प्रखंड के हुसैना बाद गांव से फरार हुई दो किशोरियों को पुलिस ने शेखपुरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से बरामद कर ली।घटना के महज नौ घंटे बाद फरार किशोरियों को बरामद करने में अरियरी थाना पुलिस ने सफलता पाई। छापामारी का नेतृत्व अरियरी थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार ने किया।

पुलिस ने बताया कि हुसैनाबाद गांव के चौधरी टोला से दोनों किशोरी जो आपस में चचेरी बहन भी है। बीती रात्रि लगभग दो बजे घर से निकल कर चुपके से फरार हो गई । घर में जगने पर जब दोनों घर के लोग मध्य रात्रि में दोनों किशोरी को न देखने के बाद गांव में ही खोजबीन करने लगे।साथ ही कुछ ग्रामीण रातोंरात थाना आ पहुंचे।
पुलिस में शिकायत दर्ज कराते ही थाना अध्यक्ष फरार किशोरी के मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर शेखपुरा स्टेशन में छापामारी की। पुलिस ने बताया कि बरामद दोनों किशोरी दस बजे पूर्वाह्न ट्रेन से अन्यत्र फरार होने वाली थी। बरामद दोनों किशोरी को फिलहाल पुलिस निगरानी में रखा गया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            