 
                        
        नक्सली आंदोलन से सक्रीय रहे विनोद मिश्रा को श्रद्धांजलि
 
            
                नक्सली आंदोलन से सक्रीय रहे विनोद मिश्रा को श्रद्धांजलि
शेखपुरा
नक्सलवादी आंदोलन के समय से ही गरीबों के लिए लड़ाई लड़ने वाले विनोद मिश्र को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए स्थानीय लोग जुटे और उन्हें नमन किया । बता दें कि कामरेड विनोद मिश्र में भाकपा माले के संस्थापक रहे। उससे पहले भी नक्सलवादी आंदोलन के दौरान काफी सक्रिय रहे और गरीबों की लड़ाई लड़ी।
विनोद मिश्रा की 23वीं वर्षी मनाई गई
 
                                
                                
                                                भाकपा माले का संस्थापक महासचिव रहे विनोद मिश्रा की 23वीं वर्षी मनाई गई। अरियरी प्रखंड के कसार गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में भाकपा माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय, राजेश कुमार राय, तेतरी देवी, शिव रविदास, बाली रविदास, जितेंद्र मांझी, गौरी देवी, सुषमा देवी, शारदा देवी, मनीष कुमार, रिंकू देवी, शांति देवी, राजनाथ रविदास, रानी कुमारी, जातो देवी सहित दर्जनों नेता कार्यकर्ता शिरकत किए।
 इस अवसर पर जिला सचिव विजय कुमार विजय ने कहा कि कॉमरेड विनोद मिश्रा का शहादत आज के ही दिन 1998 को हुआ था। उनके अरमानों को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प लेते हुए उन्होंने जिले के बेबस लाचार रहे जनता के लिए संघर्ष करने की बात कही। उन्होंने जिले के तमाम नौजवानों, महिलाओं, किसान–मजदूरों और छात्रों से आह्वान किया कि वे भाकपा माले में शामिल हों और ईमानदारी से जनता के हितों के लिए संघर्ष में अपनी भागीदारी निभावें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            