• Thursday, 28 March 2024
विवादित शेखपुरा जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कई का स्थानांतरण

विवादित शेखपुरा जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कई का स्थानांतरण

DSKSITI - Small

विवादित शेखपुरा जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कई का स्थानांतरण

शेखपुरा

शेखपुरा जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी रंजीत पासवान का स्थानांतरण पटना कर दिया गया है। शेखपुरा जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर इनका कार्यकाल सबसे कम रहा । 8 महीने तक इन्होंने अपना यहां योगदान दिया। इन 8 महीनों में यह विवादों में घिरे रहे। शिक्षकों के द्वारा वेतन निकासी के विवाद में इनके कार्यालय में घुसकर हंगामा किया गया था।


इसी से विवाद में दलित एक्ट सहित जान मारने की धमकी सहित अनेक आरोप लगाते हुए शिक्षकों पर प्राथमिकी इन्होंने दर्ज कराया। इस विवाद में बिहार भर में इनकी चर्चा हुई थी। राष्ट्रीय स्तर के न्यूज़ चैनलों ने वीडियो को प्रसारित किया था ।
हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति में कढ़ाई की गई थी। इसके लिए उपस्थिति वही को व्हाट्सएप करने का नियम लागू कर दिया था। जिससे शिक्षकों में हड़कंप था। वह स्कूल नियमित आने लगे थे । निर्धारित समय पर उपस्थित वही का व्हाट्सएप नहीं मिलने पर शिक्षकों पर कार्रवाई हो रही थी। जिससे शिक्षक स्कूल नियमित पहुंच रहे थे समय पर पहुंच रहे थे।

 

वही विवादों में घिरे रहने वाले जिला शिक्षा पदाधिकारी रंजीत पासवान के स्थानांतरण की सूचना देर रात प्राप्त हुई। रंजीत पासवान को बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण संस्थान पटना में पदस्थापित किया गया है। वहीं यहां पदस्थापित ओमप्रकाश सिंह को शेखपुरा जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है।

बिहार के कई जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग से जुड़े अन्य पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है बिहार सरकार के द्वारा या बड़ा बदलाव किया गया है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From