
शेखपुरा में 72,422 पेंशनधारियों को 8.14 करोड़ की राशि का अंतरण

शेखपुरा में 72,422 पेंशनधारियों को 8.14 करोड़ की राशि का अंतरण
शेखपुरा, 10 सितंबर 2025:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में बढ़ी हुई दर पर ₹1100 की राशि का अंतरण लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से पूरे राज्य में किया गया। शेखपुरा जिले में इसका आयोजन समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में हुआ, जहां कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया गया तथा आगंतुक अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया।
शेखपुरा जिले में कुल 72,422 पेंशनधारियों को 8,14,32,400 रुपए की पेंशन राशि वितरित की गई। इसमें विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी शामिल हैं:
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना – 22,821 लाभुक, ₹2,51,16,400
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना – 32,717 लाभुक, ₹3,75,96,300
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना – 3,367 लाभुक, ₹37,11,400
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – 6,170 लाभुक, ₹68,47,600
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांगता पेंशन योजना – 951 लाभुक, ₹10,46,100

बिहार राज्य दिव्यांगता पेंशन योजना – 6,396 लाभुक, ₹71,14,600
इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत, प्रखंड, नगर निकाय तथा जिला स्तर पर किया गया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, वरीय उपसमाहर्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
यह पहल वृद्धजनों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!