
शेखपुरा में अलग-अलग हादसों में तीन की मौत , तालाब में डूबे युवक का शव बरामद

शेखपुरा में अलग-अलग हादसों में तीन की मौत , तालाब में डूबे युवक का शव बरामद
शेखपुरा
नगर क्षेत्र के वाजिदपुर स्थित तालाब में शनिवार को डूबे सुरेंद्र महतो (35) का शव चौबीस घंटे से अधिक समय बाद रविवार को बरामद किया गया। शव की खोज में स्थानीय स्तर पर सफलता न मिलने पर एसडीआरएफ को लगाया गया। सात घंटे से अधिक मशक्कत और तालाब का पानी मोटर से बाहर निकालने के बाद शव जाल डालकर निकाला गया।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। सुरेंद्र दिल्ली में निजी नौकरी करते थे और हाल ही में घर लौटे थे। वे तीन पुत्रियों के पिता थे।
बेलौनी गांव में बालक की डूबने से मौत
कोरमा थाना क्षेत्र के बेलौनी गांव में रविवार को नहाने के दौरान आठ वर्षीय बालक प्रिंस कुमार की मौत हो गई। प्रिंस, जोगी राम का पुत्र था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

वंदे भारत से कटकर युवक की मौत
रविवार की संध्या शेखपुरा रेलवे स्टेशन से आधा किलोमीटर पहले जखराज स्थान रेलवे फाटक के पास एक युवक वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, उसकी उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस आत्महत्या की आशंका भी जता रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!