• Wednesday, 08 October 2025
शेखपुरा में मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

शेखपुरा में मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

Vikas

शेखपुरा में मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

 

शेखपुरा

 

सोमवार को जिलाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री बिहार की प्रस्तावित शेखपुरा यात्रा के संबंध में सभी विभागों के जिला एवं प्रखंड स्तर के अधिकारियों के साथ समाहरणालय के मंथन सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य यात्रा को लेकर आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा करना और संबंधित विभागों को जिम्मेदारियों का निर्धारण करना था। यह यात्रा इसी सप्ताह सामस बिष्णु धाम में संभावित है। यहां भी तैयारी की जा रही है। 

 

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की तैयारी समय पर पूरी करें। स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, जीविका, बिजली, ग्रामीण कार्य, जल-जीवन-हरियाली, मनरेगा, लोक स्वास्थ्य, भवन, वन, कल्याण, सामाजिक न्याय, आपूर्ति, पर्यटन, श्रम और आवास विभाग सहित अन्य सभी संबंधित विभागों को योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट, प्रचार सामग्री जैसे फ्लेक्स, पम्पलेट, स्लोगन आदि तैयार रखने और लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

 

 साथ ही यात्रा के दौरान बैठक स्थल पर पानी, आवागमन, बैठने की व्यवस्था, लाभुकों से संवाद आदि की पूर्ण तैयारी करने पर विशेष बल दिया गया।

 

DSKSITI - Large

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे अपनी-अपनी कार्य प्रगति रिपोर्ट समय पर उप विकास आयुक्त के कार्यालय में जमा करें। साथ ही अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल और योजनाओं से जुड़े स्थलों का स्वयं निरीक्षण कर किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया।

 

बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-जिला जनसंपर्क अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी सहित अन्य जिला एवं प्रखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From