
शेखपुरा-पटना-नेउरा रेलखंड का सुरक्षा जांच संपन्न, रेलगाड़ी का हुआ स्पीड जांच

शेखपुरा-पटना-नेउरा रेलखंड का सुरक्षा जांच संपन्न, रेलगाड़ी का हुआ स्पीड जांच
शेखपुरा
बिहार शरीफ-बरबीघा-शेखपुरा नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत निर्मित अस्थावां-बरबीघा-सरसा जमालपुर रेलखंड का निरीक्षण रविवार को संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी सर्किल, कोलकाता सुमित सिंघल ने किया। यह रेलखंड लगभग 18 किलोमीटर लंबा है और दानापुर मंडल के अधीन आता है। अब इस रेल खंड पर रेल गाड़ी जल्द चलने की संभावन है।
निरीक्षण के दौरान संरक्षा आयुक्त ने सरसा जमालपुर से अस्थावां के बीच मोटर ट्रॉली से यात्रा कर नई लाइन, समपार फाटक, पुल-पुलिया, स्टेशन भवन, पैनलरूम, रिले रूम एवं आईपीएस रूम की बारीकी से जांच की। इसके बाद विशेष ट्रेन से अस्थावां से सरसा जमालपुर तक सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया। अधिकारियों ने बताया कि संरक्षा आयुक्त की स्वीकृति मिलते ही इस नए रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनोद कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) दक्षिण रामाश्रय पांडेय, मुख्य परियोजना प्रबंधक आरवीएनएल मनोज कुमार सिंह सहित निर्माण विभाग और दानापुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

विदित हो कि लगभग 43 किलोमीटर लंबी बिहार शरीफ-अस्थावां-शेखपुरा नई रेल परियोजना को तीन चरणों में पूरा किया गया है। पहले चरण में जुलाई 2023 में 12.66 किलोमीटर लंबे बिहार शरीफ-अस्थावां रेलखंड का कार्य पूर्ण हुआ। दूसरे चरण में 12.5 किलोमीटर लंबे शेखपुरा-सरसा जमालपुर रेलखंड का निर्माण पूरा किया गया। अब तीसरे और अंतिम चरण में अस्थावां-बरबीघा-सरसा जमालपुर रेलखंड का कार्य पूरा करते हुए उसका सीआरएस निरीक्षण किया गया।
नई रेल लाइन पर बिहार शरीफ और शेखपुरा के बीच तीन नए स्टेशन — अस्थावां, बरबीघा और सरसा जमालपुर बनाए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, इस रेल लाइन के शुरू होने से नालंदा और शेखपुरा जिलों के विकास को नई गति मिलेगी और स्थानीय यात्रियों को भी सुविधाजनक रेल सेवाएं उपलब्ध होंगी।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!