 
                        
        अच्छी खबर: तीन प्रखंड कोविड-19 से मुक्त, मात्र तीन दर्जन मरीज शेष
 
            
                अच्छी खबर: तीन प्रखंड कोविड-19 से मुक्त, मात्र तीन दर्जन मरीज शेष
शेखपुरा
जिले में कोविड-19 महामारी के प्रकोप से तीन प्रखंड मुक्त हो गए हैं और यहां पिछले 1 सप्ताह से एक भी कोविड-19 के मरीज नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए इस आंकड़े में शेखपुरा जिले के चेवाड़ा, घाटकुसुंबा और शेखोपुरसराय में पिछले 1 सप्ताह में कोविड-19 के एक भी मरीज नहीं मिले हैं इससे काफी उत्साह स्वास्थ्य विभाग में देखा जा रहा है।
जिले में भी कोविड-19 से मुक्त जिला होने के आसार बढ़ गए हैं। शेखपुरा जिले में 50 से कम कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज बचे हैं। यह संख्या 46 हो गई है हालांकि 10 लोग दूसरे जिले के हैं इस हिसाब से जिले में अब मात्र 3 दर्जन लोग हैं कोविड-19 के पॉजिटिव बच गए हैं। जिले का रिकवरी रेट बिहार में सबसे बेहतर है और 98.16 फीसद यहां स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि अभी तीन प्रखंड में मरीज हैं जिनका होम आइसोलेशन में भी इलाज हो रहा है और कुछ आइसोलेशन केंद्र में भी इलाज करवा रहे हैं। शेखपुरा सदर प्रखंड में 24, अरियरी में पांच और बरबीघा में दो कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज बचे हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            