 
                        
        नल जल का हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद, पीने के पानी की परेशानी
 
            
                नल जल का हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद, पीने के पानी की परेशानी
शेखपुरा
शेखपुरा नगर परिषद में नल जल योजना के द्वारा किए गए बोरिंग का पानी हजारों लीटर बर्बाद हो रहा है। पाइप के फट जाने की वजह से हजारों लीटर पानी यूं ही बर्बाद हो रहा है। उधर मोहल्ले के लोगों को पीने के पानी की परेशानी हो रही है। चापाकल भी खराब है। बताया जाता है कि कुछ बदमाशों के द्वारा नल जल योजना के बोरिंग के पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।
शेखपुरा नगर परिषद में ही अधिकारियों के सूचना दिए जाने के बाद भी चापाकल का निर्माण नहीं किया जा रहा है। मरम्मत भी नहीं हो रही है। शेखपुरा नगर परिषद के गिरहिंडा कच्ची रोड में खराब चापाकल को नहीं बनाया जा रहा है । जबकि यह पीएचईडी के बगल में ही है।
नगर के वार्ड संख्या 23 का यह मामला है। यहां राजू यादव के घर के पास और बिहारी यादव के घर के पास चापाकल खराब पड़ा हुआ है। इसे बनाने के लिए पीएचईडी को कई बार ग्रामीणों ने सूचना दी है। मोहल्ले के लोगों ने आवेदन भी दिया है परंतु पीएचईडी के द्वारा इसे नहीं बनाया जा रहा है। इस वजह से पीने की पानी की भारी परेशानी है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि चापाकल बन जाने से लोगों को काफी राहत होती वही। नगर परिषद के अधिकारियों से भी चापाकल बनाने की गुहार मोहल्ले के लोगों ने लगाई है।
सेवा मे
श्रीमना कर्यपालक पदाधिकारी
शेखपुरा
                    विषय :- चपकल मरमता करने के सबंध में
महाशय :- सविनय निवेदन है की वॉर्ड नंबर 23 गिरिहिन्डा कच्ची रोड मे खराब चपकल जो कि जनता को बहुत कठिनयो को समान करना पड़ रहा है दो चपकल खराब है रज्जु यादव घर के पास और बिहारी यादव के घर के पास है जो कि हर घर जल नल योजना
                                                        
                                
                                     के पम्प फटा हुआ है जो कि कुछ लोगो ने पम्प फाड़ दिया है जो की पानी कि समस्या बहुत ही ज्यादा गंभीर है।
                                
                                
                                                के पम्प फटा हुआ है जो कि कुछ लोगो ने पम्प फाड़ दिया है जो की पानी कि समस्या बहुत ही ज्यादा गंभीर है।
अत :- श्रीमान से अनुरोध है कि खराब चपकल को मरमता करने कि कृपया करे इसके लिये श्रीमान का सदा आभारी बना रहुंगा।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            