 
                        
        GOOD NEWS : कोविड-19 में यह सबसे बड़ा शुभ संकेत, पढ़िए रिपोर्ट
 
            
                शेखपुरा
कोविड-19 महामारी से जहां पूरी दुनिया त्रसत है वहीं पिछले दो-तीन दिनों में शेखपुरा जिले में शुभ संकेत मिल रहे हैं। ऐसा ही एक शुभ संकेत गुरुवार को सामने आया जहां प्रखंडों में कोविड-19 की जांच की गई और 3 प्रखंडों में एक भी पॉजिटिव नहीं निकले । जबकि 1422 जांच किए जाने पर मात्र 5 लोग ही पॉजिटिव पाए गए। यह जांच सभी प्रखंडों में किया गया था।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी में बताया गया कि शेखपुरा जिले में गुरुवार को हुए कोविड-19 की जांच में चेवाड़ा प्रखंड में 152 जांच में सभी नेगेटिव मिले। घाट कुसुंबा प्रखंड में 92 जांच में सभी नेगेटिव मिले। शेखपुरा सदर प्रखंड के 244 जांच में सभी नेगेटिव पाए गए हैं । हालांकि बरबीघा प्रखंड में 465 जांच किया गया जिसमें मात्र दो लोग ही पॉजिटिव पाए गए । दोनों लोग नगर परिषद के शेरपर गांव निवासी हैं । जबकि शेखोपुरसराय में 227 लोगों की जांच की गई मात्र एक पॉजिटिव पाए गए हैं । अरियरी प्रखंड के 242 जांच में दो पॉजिटिव पाए गए हैं। उधर से 43 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है जिसका रिपोर्ट कल आएगा और पटना पीएमसीएच जांच के लिए भेजने के लिए 60 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया।
शेखपुरा सदर प्रखंड के कैथवां गांव में जांच शिविर लगाया गया था। शेखोपुर सराय प्रखंड के आस्थाना गांव में जांच शिविर लगाया गया था। जबकि घाट कुसुंबा के सहारा और गुरेरा गांव में जांच शिविर लगाया गया था। उधर स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी में जिले में मात्र 380 लोग ही अब एक्टिव केस बच गए हैं । 1192 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            