• Wednesday, 08 May 2024

कड़ाके की ठंड में जेवर दुकान का चोरों ने शटर काटा और दूर घर में बजा ऐसे अलार्म

कड़ाके की ठंड में जेवर दुकान का चोरों ने शटर काटा और दूर घर में बजा ऐसे अलार्म

कड़ाके की ठंड में जेवर दुकान का चोरों ने शटर काटा और दूर घर में बजा ऐसे अलार्म

 

शेखपुरा

 

अरियरी प्रखंड अंतर्गत ससबहना बाजार के एक प्रतिष्ठित जेवर की दुकान में बदमाशों ने शटर काटकर काफी क्षति पहुंचाया। मां आशा ज्वेलर्श नामक दुकान के भुक्तभोगी प्रोपराइटर नवादा जिला के धमौल गांव निवासी मुकेश कुमार वर्मा उर्फ चमरू ठठेरा ने बताया कि दुकान में जीपीएस लगा हुआ था।

 बदमाशों ने जब गैसकटर से दुकान का शटर काटा तो तो GPS के माध्यम से मोबाईल में रिंग होने लगा। उन्होंने बताया कि दुकान से करीब 150 मीटर की दूरी पर किराए के मकान में मैं सोया हुआ था। रात के 1:33 बजे मोबाईल में रिंग होने पर दुकान तरफ दौड़ते हुए आया तो सभी बदमाश भाग चुके थे।

 

 उन्होंने बताया कि गैसकटर से शटर काटने के दौरान दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सोफा, सभी फर्नीचर, रेक, सीसीटीवी कैमरा जल जाने के साथ साथ कुछ जेवर भी बर्बाद हो गया है। पेंट किए दुकान में धुंआ का एक परत चढ़ गया है। उन्होंने कहा कि आग लगने से लगभग 3 लाख की क्षति हुई है।

 

 

 कसार सहायक थाना की पुलिस रात में और सुबह में भी आई है लेकिन अभी तक FIR दर्ज नहीं किया जा सका है। सुबह में दुकान के पास काफी भीड़ जमा हो गई। 

 

 

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश कुमार मानव, संतोष कुमार और संजय प्रसाद ने कहा कि बाजार की सुरक्षा के लिए यहां रात्रि में दो चौकीदार की ड्यूटी लगाई गई है। रात्रि में कसार थाना के द्वारा पेट्रोलिंग भी किया जाता है। पिछले दो दिनों से रात्रि पेट्रोलिंग भी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी कई बार बाजार के दुकानों में चोरी होते रही है। इसके स्थाई निदान के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा ससबहना बाजार में पुलिस पिकेट की मांग के साथ साथ बाजार स्थित सभी बिजली के पोल पर लाईट लगाने की मांग किया गया है।

कड़ाके की ठंड में जेवर दुकान का चोरों ने शटर काटा और दूर घर में बजा ऐसे अलार्म

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like