• Friday, 22 November 2024
FIRST CM के नाम पर खुले पुस्तकालय में पुस्तक नहीं, आलय हो रहा जर्जर 

FIRST CM के नाम पर खुले पुस्तकालय में पुस्तक नहीं, आलय हो रहा जर्जर 

DSKSITI - Small

प्रथम मुख्यमंत्री के नाम पर खुले पुस्तकालय में  पुस्तक नहीं, आलय हो रहा जर्जर

शेखपुरा

शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में मनीषियों के नाम पर भवनों की दुर्दशा जगजाहिर है। ऐसे में ही बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह के नाम पर एक पुस्तकालय की स्थापना शेखपुरा नगर परिषद में की गई थी। शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के स्टेशन रोड में अभ्यास मध्य विद्यालय के आगे इस पुस्तकालय भवन का निर्माण डेढ़ दशक पहले ही हुआ था।
निर्माण कार्य से लेकर अब तक इस पुस्तकालय भवन में कभी पुस्तक तो रहा ही नहीं। अब आलय  भी जर्जर अवस्था की ओर बढ़ रहा है। नगर परिषद की उपेक्षा का आलम यह है कि भवन के आगे नाला खुदाई का मट्टी फेंक दिया गया। इस संबंध में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी है। श्रीनिवास कहते हैं कि नगर परिषद की उपेक्षा से भवन प्रभावित हो रहा है। इस पुस्तकालय के संचालन में कभी प्रशासन ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। पहले इस पुस्तकालय भवन में शिक्षा विभाग का कार्यालय चलता था उसे सामाजिक लोगों के पहल पर हटाया गया परंतु इस पुस्तकालय भवन में हमेशा ताला लगा रहता है पुस्तक कभी इसमें रहा ही नहीं अब भवन भी जर्जर स्थिति में होने की अवस्था में है आलम यह है कि नाला खुदाई कर मिट्टी भी मुख्य मार्ग पर रख दिया गया
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From