• Tuesday, 01 July 2025
नया रेलवे स्टेशन को इस लिए गांव वालों ने कर दिया तहस नहस, गजब विभाग है रेलवे

नया रेलवे स्टेशन को इस लिए गांव वालों ने कर दिया तहस नहस, गजब विभाग है रेलवे

stmarysbarbigha.edu.in/
नया रेलवे स्टेशन को इस लिए गांव वालों ने कर दिया तहस नहस, गजब विभाग है रेलवे 
 
बरबीघा, शेखपुरा
 

यह तस्वीर सरकारी पैसे के बर्बादी का जीता जागता उदाहरण है। यह एक नया रेलवे स्टेशन है। यह रेलवे स्टेशन शेखपुरा, दनियावां, पटना, नेवरा रेल खंड पर बना हुआ है। शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के जमालपुर सरसा (सर्वा)  रेलवे स्टेशन है ।

 
इस रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी के बाद रेलवे पटरी बिछाने का काम जमीन अधिग्रहण के विवाद में फंस गया। 2 साल विलंब हो गया। रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गया। उद्घाटन भी कर लिया गया ।
इस पर रेल इंजन भी दौड़ा दिया गया। लाखों की लागत  से सारे संयंत्र भी लगा दिए गए। बैटरी लगा दिया गया। हाई मास्क लाइट लगा दिए गए । बिजली कनेक्शन दे दिया गया । 
 
कंप्यूटर लगा दिया। बैठने की व्यवस्था कर दी गई । जब रेलवे आवागमन चालू नहीं हुआ तो इसको छोड़ दिया गया। 
DSKSITI - Large

 
नतीजा यह हुआ कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जमालपुर सरसा रेलवे स्टेशन को तहस-नहस कर दिया गया । किसी ने खिड़की उखाड़ ली । तो कोई दरवाजा उखाड़ के लेकर चला गया। रेलवे स्टेशन पर सिग्नल सिस्टम से लेकर बैटरी तक लगा दिए गए थे।
खिड़कियों के जाल तक को खाेल लिया गया। यहां पर दो फ्लैट भी रहने के लिए बने थे। जिसमें अधिकारी रहते । इन फ्लैटों में ताला तक नहीं लगाया गया । जिस वजह से पूरे फ्लैट को बर्बाद कर दिया गया । यहां बड़े-बड़े पेड़ पौधे उग आए हैं। दो-तीन सालों में इसे देखने तक कोई नहीं आया । इस संबंध में स्थानीय रेलवे विभाग के अधिकारी अपना अपना पल्ला झाड़ने में लगे रहते हैं। वहीं पैसे की इस बर्बादी का इससे बड़ा उदाहरण कोई देखने को नहीं मिलेगा। अब यह  शराब तस्करों का सुरक्षित अड्डा भी बन गया है।
new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like