• Friday, 22 November 2024
किसान का छलका दर्द तो पोल गाड़ने में बिजली विभाग की खोल दी पोल

किसान का छलका दर्द तो पोल गाड़ने में बिजली विभाग की खोल दी पोल

DSKSITI - Small

किसान का छलका दर्द तो पोल गाड़ने में बिजली विभाग की खोल दी पोल

शेखपुरा
शेखपुरा जिले में बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार जगजाहिर है। बिजली विभाग के द्वारा मनमाने बिल की वसूली का मामला लगातार सामने आता है। आवाम त्रस्त हैं। वहीं बिजली विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं के घर में छापेमारी के दौरान बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर सबसे पहले मामला मैनेज किया जाता है। मामला मैनेज नहीं होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई जाती है। इस खेल से सभी जगजाहिर है ।और आम जनता त्रस्त है। परंतु बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार इतना पर ही नहीं रुक रहा।

एक किसान का जब दर्द छलका

https://youtu.be/C531ww-TMNw

एक किसान का जब दर्द छलका तो बिजली विभाग की पोल खोल दी। एक साल से ऊपर से किसान खेत में बोरिंग में बिजली का तार पोल से ले जाने के लिए तरस है । किसान का दावा है कि ₹5000 घूस नहीं देने की वजह से बिजली विभाग के द्वारा पोल पर तार नहीं डाला जा रहा है। जो घूस दे रहा है उसके यहां पोल से बिजली का तार लगा दिया जा रहा है। परंतु बिजली का पोल वह खुद खेत तक लाए तो बिजली विभाग के द्वारा उसे गाढ़ा गया परंतु तार नहीं डाला जा रहा है। किसान इस भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। किसान का यह दर्द छलका है। जिसमें बिजली विभाग के भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है।

DSKSITI - Large

कुछ दिन है मौका, कॉल करें:- 9430804472

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From