 
                        
        हत्या कर लाश फेंकने वाले को 5 साल बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा सदर प्रखंड के मटोखर के पास हत्या कर एक युवक की लाश फेंक दी गई थी। हत्या के मामले को छुपाने के लिए ऐसा किया गया था । इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी और पुलिस ने 5 साल के बाद आखिरकार हत्या में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

 
                                
                                
                                                
गिरफ्तार युवक की पहचान पटना जिले के बाढ़ के निकट भदौर थाना के रंजन कुमार के रूप में की गई। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि 2015 में गांव के ही एक युवक की हत्या कर मटोखर के पास उसकी लाश फेंक दी गई थी। जिसके बाद काफी सनसनीखेज मामला हुआ था। युवक की पहचान नहीं हो सकी इसके लिए हत्यारे के द्वारा ऐसा किया गया था। बाद में युवक की पहचान हुई और हत्या की प्राथमिकी भी दर्ज की गई। हत्या की प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद इसी मामले में 5 साल के बाद पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर हत्या अभियुक्त रंजन कुमार को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            