
खटिया पर बैठकर रेलवे भूमि विवाद को सुलझाने में अधिकारी को छूटे पसीने

खटिया पर बैठकर रेलवे भूमि विवाद को सुलझाने में अधिकारी को छूटे पसीने
बरबीघा
बरबीघा में नेउरा, दनियमा, शेखपुरा रेल मार्ग में व्यवधान ही व्यवधान सामने आ रहा है। जमीन अधिग्रहण का मुश्किल पहले सामने आया। जिसमें भारी प्रशासनिक तैयारी के बीच इस मुश्किल को खत्म किया गया। वहीं एक बार फिर गरीब की झोपड़ी रेलवे लाइन के सामने आ गया है।
ऐसे में जिला के अधिकारी खटिया पर बैठकर ग्रामीणों से बातचीत कर मामले को सुलझाने में मंगलवार को दिनभर में मशक्कत करते नजर आए। इस टीम का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी सतीश रंजन कर रहे थे ।
टीम में सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सौरभ भारती एवं अन्य की भी भागीदारी रही।

जानकारी में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया गया कि यहां आठ लोगों को पहले से ही सरकारी जमीन के बगल में इंदिरा आवास मिला हुआ है और वह वहां रह रहे हैं । जबकि लगभग दो दर्जन के आसपास ऐसे लोग सरकारी जमीन पर झोपड़ी बनाए हुए हैं उन्हें रेलवे लाइन बनने को लेकर यहां से बगल के किसी पंचायत में जमीन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना से घर बनाकर हटाया जाएगा।
इसकी तैयारी की जा रही है। इसको लेकर सभी को भरोसा दिया गया है। बता दें कि यह पूरा मामला नारायणपुर से जुड़ा हुआ है। नारायणपुर में कई जगह से सरकारी जमीन पर आकर लोग बस गए हैं अब इसे हटाने में प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ रही है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!