 
                        
        बाढ़ प्रभावित गांव का नाव पर सवार होकर हाल-चाल जानने पहुंचे न्यायाधीश
 
            
                घाटकुसुंभा/शेखपुरा
शेखपुरा जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड को बाढ़ से घिरा हुआ प्रखंड माना जाता है। हालांकि प्रशासनिक दृष्टिकोण से इसे जलजमाव का क्षेत्र कहा जाता है।इसी क्षेत्र में बाढ़ से जुड़े लोगों के दुख दर्द को जानने के लिए न्यायाधीश भी पहुंचे। सभी लोग विधिक सेवा प्राधिकार से जुड़े हुए थे और इसी टीम के सदस्य यहां पर पहुंचे।

विधिक सेवा प्राधिकार से जुड़े न्यायिक पदाधिकारी जिगर शाह, प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार सहित अन्य लोग इसमें शामिल थे। सभी लोग नाव पर सवार होकर सुजावलपुर, अकरपुर इत्यादि गांव पहुंचे और वहां से लोगों से बातचीत की। उनके दुख दर्द को समझा । साथ ही साथ जिला प्रशासन के द्वारा क्या क्या सुविधा दी गई है। इसके संबंध में बातचीत की और क्या-क्या परेशानी हो रही है यह भी अंकित किया। विधिक सेवा प्राधिकार के अधिकारियों के द्वारा इसकी एक रिपोर्ट बनाई जाएगी । यह रिपोर्ट जिला जज को समर्पित किया जाएगा। टीम के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी भी मौजूद रहे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            