 
                        
        संदेह के घेरे में है इन शिक्षकों की नौकरी, टीईटी और एडमिट कार्ड की जांच
 
            
                संदेह के घेरे में है इन शिक्षकों की नौकरी, टीईटी और एडमिट कार्ड की जांच
शेखपुरा
जिले में भी कई शिक्षकों के नौकरी संदेह के घेरे में हैं । इसी में जिले में फिर से एक बार 9 शिक्षक की नौकरी संदेह के घेरे में पाई गई है। और उनसे टीईटी तथा एडमिट कार्ड जमा करने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले भी तीन दर्जन शिक्षकों के नियोजन में गड़बड़ी का मामला सामने आया था और उनसे कागजात की मांग की गई थी।
निगरानी विभाग के द्वारा इन शिक्षकों को संदेह के घेरे में लिया गया है और इनके पास होने तथा एडमिट कार्ड के जांच फिर से किये जाने का मामला सामने आया है।
निगरानी के पत्र के आलोक में यह कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय स्तर पर शिक्षकों से सभी कागजात मांगे गए हैं। उनकी गंभीरता से जांच की जाएगी। बता दें कि फर्जी तरीके से शिक्षक की बहाली को लेकर लगातार अभियान चल रहा था । निगरानी में फोल्डर सबका जमा हुआ था। संदेह के आधार पर इन शिक्षकों से फिर से कागजात मांगे गए हैं
संदेहास्पद शिक्षक और स्कूल का नाम
सौम्या सुमन- धारी
प्रीति कुमारी–वरुणा
वीरेंद्र कुमार सिंह- कृपाबीघा
                    प्रीति सोनम–कमालपुर
धर्मेंद्र कुमार– अस्थन्ना
                                                        
                                
                                     ममता कुमारी–ओनमा
                                
                                
                                                ममता कुमारी–ओनमा
चिनता कुमारी– दलित टोला पांची
विनीता कुमारी–पांची
प्रीति कुमारी– एससी टोला महबतपुर
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            