 
                        
        रेलवे लाइन बिछाने का सपना फिर टूटा, पुराने रेट पर नहीं माने किसान
 
            
                रेलवे लाइन बिछाने का सपना फिर टूटा, पुराने रेट पर नहीं माने किसान
बरबीघा, शेखपुरा
बरबीघा में रेलवे लाइन बिछाने का सपना एक बार फिर टूट गया। शनिवार को प्रखंड कार्यालय में इसको लेकर किसानों के साथ बैठक रखी गई थी। इसमें पुराने रेट के अनुसार भूमि अधिग्रहण की कीमत देने के लिए अधिकारी पहुंचे थे परंतु इस रेट पर किसान नहीं माने और मामला फिर अधर में लटक गया। बरबीघा में रेलवे लाइन बिछाने का मामला फिर से अधूरा रह गया।


इस संबंध में किसान के लिए संघर्ष कर रहे परसोबीघा निवासी रंजीत कुमार ने बताया कि पुराने रेट पर किसान को पैसे देने के लिए अधिकारी आए थे। भू अर्जन अधिकारी के द्वारा पुराने रेट पर पैसे लेने की बात कही गई थी परंतु किसान नहीं माने। पुराने रेट पर पैसे लेने से मना करने वालों में सभी किसान शामिल थे। उन्होंने कहा कि जब हाई कोर्ट का आदेश आ गया है तो पुराने रेट पर किसान क्यों मानेंगे। इस अवसर पर भू अर्जन पदाधिकारी धर्मेश कुमार ने बताया कि सरकारी स्तर पर पहल हो रही है। किसानों से बातचीत कर रास्ता निकालने का प्रयास हो रहा है । बता दें कि हाईकोर्ट में किसानों ने याचिका दायर कर भूमि अधिग्रहण के नए नियम और कीमत के अनुसार पैसे लेने की बात कही है।
                                                        
                                
                                    
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            