 
                        
        धान का मोरी उखाड़ रहे किसान को डॉक्टर ने आकर फट-फटा दिया
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा सदर प्रखंड के हथियावां गांव का यह मामला है। यहां एक किसान धान खेत में लगाने के लिए धान का मोरी उखाड़ रहे थे। तभी कई लोग आए और लाठी-डंडे से जमकर मारपीट की। मारपीट करने का आरोप डॉक्टर सिंह, संतोष सिंह सहित उनके दो अन्य भाइयों पर लगा है ।

घायल किसान की पहचान रामानंदन सिंह के रूप में की गई है। इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि धान का मोरी किसान अपने खेत में उखाड़ रहे थे। इसी बीच चारों भाई आए लाठी डंडे से बेरहमी से मारपीट शुरू कर दिया। सभी लोग मोरी खेत आरी के विवाद में मारपीट की।
                     इस घटना को अंजाम दिया है घर किसान को परिवार वालों के द्वारा सदर अस्पताल से पूरा में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया हो रही है।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            