 
                        
        शिक्षा में सुधार पर राष्ट्रीय स्तर के टॉप फाइव में शामिल हुआ जिला, DM इनायत खान को लोग दे रहे बधाई
 
            
                शिक्षा में सुधार पर राष्ट्रीय स्तर के टॉप फाइव में शामिल हुआ जिला, इनायत खान को लोग दे रहे बधाई
शेखपुरा
शेखपुरा जिला शिक्षा में सुधार को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर नीति आयोग के द्वारा दी गई रैंकिंग में टॉप फाइव में शामिल हो गया। जिले के टॉप फाइव में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी इनायत खान को लोग बधाई दे रहे हैं । इनायत खान की पहल से नीति आयोग की रैंकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर जिला का रैंक पांचवा आया है।

नीति आयोग के द्वारा ट्विटर पर दी गई जानकारी में यह बताया गया कि देश भर में 5 जिले की रैंकिंग जारी की गई। जिसमें झारखंड का एक जिला को छोड़कर सभी 4 जिले बिहार के हैं । जिसमें दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर, तीसरे स्थान पर औरंगाबाद, चौथे स्थान पर बांका जिला और पांचवें स्थान पर शेखपुरा जिला का रैंक दिया गया है ।
 
                                
                                
                                                शेखपुरा जिला का पांचवे स्थान पर रैंक मिलने पर लोगों के द्वारा जिलाधिकारी को बधाई दी जा रही है। इस संबंध में नीति आयोग के तहत काम करने वाले कर्मियों ने बताया कि जिले में शिक्षा के स्तर में सुधार को लेकर लगातार पहल हुए जिसका परिणाम है कि जिला टॉप फाइव में आया है। इसमें कई बिंदु पर रैंकिंग की जाती है। इसी की वजह से जिला को बेहतर स्थान मिला है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            