• Monday, 25 November 2024
बेटी ने पिता के निधन पर परिवार को संभाला, फिर दरोगा बनी और अब बीपीएससी किया क्रेक

बेटी ने पिता के निधन पर परिवार को संभाला, फिर दरोगा बनी और अब बीपीएससी किया क्रेक

DSKSITI - Small

बेटी ने पिता के निधन पर परिवार को संभाला, फिर दरोगा बनी और अब बीपीएससी किया क्रेक

शेखपुरा

हौसलों से उड़ान होती है। इन पंक्तियों को लगातार लोगों के द्वारा कहते हुए सुना गया होगा परंतु जीवंत रूप में इसे कई जगह देखने को मिलता है। ऐसी कर कहानी है विनीता की। विनीता ने पहले दरोगा की परीक्षा पास की और फिर अब बीएससी की परीक्षा भी पास कर गई है । विनीता शेखपुरा जिले में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है।

विनीता मूल रूप से वैशाली जिला के घोसवर गांव निवासी हैं। उसके पिता स्वर्गीय विजय सिंह का अचानक 1998 में निधन हो गया और उसी पर सारी जिम्मेदारी आ गई। ट्यूशन पढ़ाकर उन्होंने अपने भाई बहनों की पढ़ाई भी की और भरण पोषण भी किया फिर मेहनत करते हुए उसने दरोगा की परीक्षा में सफलता हासिल की।

भाइयों को पढ़ाने और फिर बिजनेस में उसे स्थापित करने में भी विनीता ने मदद किया। दरोगा की परीक्षा 2014 में पास करने के बाद विनीता के हौसले वही नहीं रुके और उसने और आगे की पढ़ाई जारी रखी और अंततः बीपीएससी की परीक्षा में उसने सफलता हासिल कर ली।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From