 
                        
        गले में रस्सी बांध दलित युवक को दबंगों ने गांव में घुमाया
 
            
                गले में रस्सी बांध दलित युवक को दबंगों ने गांव में घुमाया
अरियरी
शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत कसार थाना क्षेत्र में एक अमानवीय घटना सामने आई है। इस घटना में एक मानसिक रूप से कमजोर युवक को दबंगों ने गले में रस्सी बांधकर गांव में घुमाया है। इस मामले में गांव के युवक के साथ दबंगों ने मामूली बात पर घटना को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी में बताया गया कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है और उस पर दबंगों ने गांव के मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया और फिर पंचायत बिठाकर उसे सजा देने के लिए गले में रस्सी बांधी और गांव में गली-गली घुमा दिया। युवक के माता-पिता दबंगों से अपने पुत्र को छोड़ने की गुहार लगाते रहे। परंतु दबंगों पर इसका कुछ असर नहीं हुआ।
इस संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी में बताया गया कि युवक के साथ दबंगों ने मारपीट भी की। फिर गले में रस्सी बांधकर गांव के गली-गली घुमाया। इस बीच गांव के बच्चों के द्वारा भी युवक पर अमानवीय व्यवहार किया गया। उधर कसार थानाध्यक्ष नजीबुल्लाह से पूछे जाने पर बताया कि पुलिस के पास इस संबंध में कोई जानकारी अभी नहीं है। पीड़ित परिवार के द्वारा भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। गांव के चौकीदार के द्वारा भी कोई सूचना इस संबंध में नहीं मिली है। हालांकि उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है। बताया जाता है कि वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को इसकी खबर लगी है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            