 
                        
        हल्ला ला: SP के पास भैंस लेकर न्याय की फरियाद लेकर पहुंचा फरियादी
 
            
                हल्ला ला: SP के पास भैंस लेकर न्याय की फरियाद लेकर पहुंचा फरियादी
शेखपुरा
शेखपुरा पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के पास अजीबोगरीब ढंग से फरियाद लेकर एक पूरा परिवार पहुंच गया। यह फरियाद लेकर भैंस के साथ पहुंचे फरियादी के जमीन पर गांव के दबंगों नेता ने कब्जा कर लिया। इसी में न्याय की गुहार लेकर सभी लोग पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गए। हथियामा थाना के द्वारा इंसाफ नहीं मिलने पर सभी लोग भैंस लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे। दरअसल यह मामला हथियामा के सरिका गांव के एक परिवार से जुड़ा हुआ है।
दबंग नेता ने जमीन पर गाड़ दिया झंडा
दरअसल इस मामले में एक पार्टी के दबंग नेता के द्वारा जमीन पर झंडा गाड़ दिया गया है। जबरन जमीन पर कब्जा कर लिया गया है और न्याय नहीं मिल रहा। इसी को लेकर रामवृक्ष यादव उनकी पत्नी अनीता देवी और बच्चे पुलिस अधीक्षक के पास भैंस लेकर पहुंचे उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है। जहां वे लोग रहते थे वहां गांव के दबंग रितेश महतो ने कब्जा कर लिया। राजनीतिक दल से जुड़े होने की वजह से उसकी पूरी दबंगई दिखाई दे रही है। वही झंडा गाड़ के जमीन पर कब्जा कर लिया है। 2020 से ही इस मामले में प्राथमिकी चल रही है। परंतु पुलिस के द्वारा इंसाफ नहीं मिलने पर पुलिस अधीक्षक के पास इंसाफ के लिए रामवृक्ष यादव पहुंच गए । वहीं बाद में जानकारी मिलने पर हथियामा ओपी पुलिस पहुंची और न्याय का भरोसा देकर परिवार को वहां से हटाया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            