 
                        
        EXCLUSIVE : कोचिंग के छात्र को बीच सड़क पर नंगा कर दौड़ा-दौड़ा कर दबंगों ने पीटा
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा नगर में दबंगों की खुलेआम गुंडागर्दी देखी गई। मोहल्ले के लोग भी तमाशा बीन बने रहे और पुलिस को सूचना के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। आलम यह रहा कि दबंगों ने युवक को बीच रोड पर नंगा कर दिया और फिर उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। नंगा युवक किसी तरह से भागकर पड़ोस के घर में छुप गया जहां से उसे खींचकर भी मारपीट की गई।


 
                                
                                
                                                यह पूरी घटना एक घंटा तक चलती रही। मोहल्ले के लोगों ने दबंगों की सूचना पुलिस को दी। मीडिया कर्मियों के द्वारा भी सूचना दी गई परंतु पुलिस नहीं पहुंची। समाचार लिखे जाने तक पुलिस से सूचना लेने पर अनभिज्ञता जाहिर की गई। बता दें कि कोचिंग का छात्र पुलपर निवासी अमित कुमार है। बताया जाता है कि बंगाली पर के दबंग युवक लगातार गोलीबारी भी करते रहते हैं। अहियापुर से चल रहे दबंगों के बीच एक रुप से कथित गैंगवार में गोलीबारी कई बार हुई है। उसी की वजह से मारपीट की घटना भी घटी है। उधर दबंगों को पुलिस का संरक्षण होने की बात भी कही जा रही है। दबंगों के द्वारा अहियापुर में घर पर दिनदहाड़े गोली भी चलाई गई थी परंतु किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। इससे स्थानीय मोहल्लों में भय देखा जा रहा है। बता दें कि दबंग युवक खुलेआम घूमते भी रहते है। जिससे राजनीतिक संरक्षण की बात भी चर्चा में है। उधर इस संबंध में स्थानीय थाना से संपर्क किए जाने पर घटना की शिकायत दर्ज नहीं किए जाने की बात कही गई है।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            