 
                        
        चोर का चैलेंज: फिर खाली घर को कर दिया खाली: 30 लाख से अधिक की चोरी
 
            
                बरबीघा
बरबीघा में चोर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। हद तो यह कि हर एक रात कहीं न कहीं चोरी की घटना घटती है। चोरी की यह घटना एक ही स्तर पर किया जाता है। जिस घर में लोग नहीं रहते हैं उस घर में चोरी की जाती है। ऐसा पुलिस को चोर के द्वारा खुलेआम एक चैलेंज हुई है।

हद तो यह कि मिशन ओपी के कुछ ही दूरी पर एक घर में शनिवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरी की घटना गांव निवासी बालमुकुंद शर्मा के घर में की गई। उनकी पत्नी शिक्षिका है। इसमें 30 लाख के सामान की चोरी की बात सामने आ रही। वे शनिवार को अपने घर डेडग़ांव गए थे। घर खाली था।

 
                                
                                
                                                जिसमें जेवर, कपड़ा, बर्तन इत्यादि शामिल है। घर का ताला काटकर चोरी को अंजाम दिया गया है । मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। मामले की छानबीन की जा रही है । उधर पूर्व नगर परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार ने चोरी की घटना पर रोक लगाने की मांग की है।

दो दर्जन घरों में चोरी के बाद ही पुलिस के हाथ खाली है। हर एक रात चोरी की बड़ी घटना को चोर अंजाम दे रहे हैं परंतु पुलिस केवल प्राथमिकी दर्ज करने की औपचारिकता कर रही है। पुलिस के इस शिथिलता की वजह से नगर के लोगों में आक्रोश पनपने लग रहा है। नगर के व्यापारियों ने चोरी की बढ़ती तादाद को देखते हुए आंदोलन की बात भी करने लगे हैं।
थानाध्यक्ष पे लोग हुए गर्म
थानाध्यक्ष जब चोरी वाले घर पर पहुंचे तो लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। लोगों ने उन्हें काफी फजीहत की । अंत में बीच-बचाव कर थाना अध्यक्ष को हां से हटाया गया। रोज दिन चोरी से लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। बताया जाता है कि बेटी और बीवी के गहने रखे हुए थे जिसकी चोरी कर ली गई । सैनिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे के लिए एक लाख नगद dd बनाने के लिए रखा गया था। वह भी चोरी हो गया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            