 
                        
        जिस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, उस डकैती में हुआ कुछ और खुलासा
 
            
                जिस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, उस डकैती में हुआ कुछ और खुलासा
बरबीघा
बरबीघा के श्री कृष्ण चौक के पास नालंदा जिले के सरमेरा थाना के तोड़ा निवासी रवि रंजन कुमार के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने बरबीघा के नारायणपुर – कोइरी बीघा मोहल्ले के एक युवक को डकैती के दौरान लूटे गए मोबाइल में सिम लगाने के नाम पर पकड़ कर जेल भेज दिया। उसी मामले में नालंदा पुलिस के द्वारा जब खुलासा किया गया तो मामला कुछ और ही निकला।
क्या है पूरा मामला
कोइरी बीघा से सुमन कुमार नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के द्वारा दावा किया गया कि लूट में शामिल मोबाइल युवक के पास से बरामद किया गया है उसमें युवक ने सिम लगाया है। जबकि युवक के द्वारा उस समय कहा गया कि यह खेत में फेंका हुआ मोबाइल था जो उसके छोटा भाई लेकर आया उसमें अनजाने में उसने सिम लगा लिया।
अब क्या हुआ खुलासा
दरअसल इस मामले में नालंदा पुलिस ने चार डकैतों को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। सरमेरा मोड के पास से पुलिस ने चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें बरबीघा के श्री कृष्ण चौक से हुई डकैती के मामले में सामान को भी बरामद कर लिया गया है। जानकारी देते हुए नालंदा पुलिस एवं जयशंकर मिश्र बरबीघा थाना अध्यक्ष ने बताया कि डकैत को पकड़ कर मामले का उद्भेदन किया गया है। बरबीघा से डकैती का सामान भी बरामद कर लिया गया है। इसमें 7 अपराधी शामिल थे। चार की गिरफ्तारी हुई है। सभी अपराधी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
ट्रक चालक और खलासी करते थे डकैती
 
                                
                                
                                                पुलिस ने बताया कि ट्रक के चालक और खलासी मिलकर डकैती की घटना को अंजाम देते थे। समान उतारते वक्त मकान की रेकी करते थे और फिर रात्रि में लूट की घटना को अंजाम देकर ट्रक पर समान लाद कर फरार हो जाते थे। इसी मामले में नालंदा पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें हिलसा थाना के कृष्ण बीघा निवासी गणेश कुमार, नूरसराय थाना के परिजौना निवासी मनीष कुमार, थरथरी थाना के रूपन बीघा निवासी मुकेश कुमार, भागन बीघा ओपी थाना क्षेत्र के मुसेपुर निवासी अखिलेश कुमार शामिल है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            