• Friday, 26 April 2024
के हमर बेटिया के ब्याहतै हो रजबा – पेंड़ पर माैत का ठनका

के हमर बेटिया के ब्याहतै हो रजबा – पेंड़ पर माैत का ठनका

DSKSITI - Small
चेवाड़ा
शेखपुरा जिले के चेवाड़ा में 2 दिनों में 2 लोगों की मौत वज्रपात से हो गई। खेत में मवेशी चराने या किसानी का काम करने गए लोग आमतौर पर बरसात होने पर पेड़ के नीचे छुपना ही पसंद करते हैं। ऐसे में किसे पता होता है कि पेड़ के नीचे बरसात में छुपना मौत को दावत देना होता है। इसी तरह मौत को दावत देने का यह मामला चेवाड़ा प्रखंड के केमरा गांव में सामने आया।

इस न्यूज पोर्टल पर पंचायत चुनाव में प्रचार के लिए संपर्क करें 9430804472

जहां पेड़ के नीचे छुपे किसान विपिन सिंह की मौत हो गई और गांव में मातम पसर गया। विपिन सिंह की मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोग वहां पर पहुंचे और वहां का दृश्य करुणामय हो गया। दरअसल, विपिन सिंह की लाश से लिपटकर जब उनकी पत्नी रोने लगी तो किसके आंख में आंसू नहीं भर आएं होंगे। रोते हुए उनकी पत्नी कह रही थी कि एक बेटी का तो ब्याह हो गया पर अब दूसरी बेटी का ब्याह कैसे होगा। कौन उसकी बेटी को ब्याह कराएगा। विपिन सिंह की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया।   पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल पार्थिव शरीर को भेजा गया।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like