 
                        
        भौरा मधुमक्खी का आतंक: दौड़ा-दौड़ा कर लोगों को मारी डंक, एक की मौत
 
            
                भौरा मधुमक्खी का आतंक: दौड़ा-दौड़ा कर लोगों को मारी डंक, एक की मौत
चेवाड़ा
शेखपुरा जिले के चेवाड़ा में भौरा मधुमक्खी का ऐसा आतंक है कि सुनकर विश्वास नहीं होगा । भौरा मधुमक्खी दौड़ा-दौड़ा कर लोगों को डंस रही है। भौरा के डर से लोग बागीचा नहीं जा रहे हैं। वही आधा दर्जन लोगों को बुधवार को भौरा मधुमक्खी ने डस लिया। जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। बाकी लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज निजी स्तर पर कराया गया।
बुधवार को यह घटना शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड के कैमरा गांव में घटित हुआ। कैमरा गांव में इससे एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। पूरे मामले में मिली जानकारी में बताया गया कि गांव से कुछ ही दूरी पर एक सौ बीघे में लगा एक बगीचा है। इसमें कई लोगों का बगीचा है। इसी बगीचा में महुआ चुनने के लिए 70 वर्षीय राजेश्वर सिंह गए तभी उनको भौरा मधुमक्खी ने खदेड़ दिया।
आधा किलो मीटर तक बुजुर्ग दौड़ते हुए भागने का प्रयास किया परंतु मधुमक्खी उन्हें डंक मारती रही। इसी बीच वे गंभीर रूप से जख्मी हुए। बाद में गांव वालों के सहयोग से किसी तरह उनको वहां से हटाया गया। इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल भेजा गया । सदर अस्पताल में उनको मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि आधा दर्जन महिला और पुरुष को मधुमक्खियों ने डसने का काम किया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            