 
                        
        महिला थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सस्पेंड
 
            
                महिला थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सस्पेंड
शेखपुरा/मुंगेर
मुंगेर डीआईजी शफीउल हक के द्वारा मुंगेर प्रक्षेत्र के 5 पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की यह कार्रवाई स्थानांतरण के बाद पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा स्थानांतरित होने वाले क्षेत्र के पदाधिकारियों को प्रभार नहीं देना निलंबन का कारण बना है।
इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि डीआईजी के द्वारा संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रभार नहीं देने से संबंधित पत्राचार के बाद इस तरह की लापरवाही करने वाले पदाधिकारियों पर यह कार्रवाई की गई है ।
डीआईजी के निलंबन के इस कार्यवाही में शेखपुरा जिले के दो पुलिस पदाधिकारी भी शामिल हैं। जिसमें महिला थाना के थाना अध्यक्ष चंदना कुमारी भी शामिल है। जबकि एक अन्य पुलिस पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक रामा शंकर प्रसाद को भी निलंबित कर दिया गया है। डीआईजी ने मुंगेर के तीन अन्य पदाधिकारियों को भी निलंबित किया है । जिसमें अवर निरीक्षक अशोक सिंह, सहायक अवर निरीक्षक शिव शंकर मंडल एवं चंद्रभान राय शामिल है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            