• Friday, 22 November 2024
बोले सूरजभान : विकास पकड़ेगा रफ्तार, चीनी मिल भी होगा चालू

बोले सूरजभान : विकास पकड़ेगा रफ्तार, चीनी मिल भी होगा चालू

DSKSITI - Small

बरबीघा

बरबीघा विधानसभा के बरबीघा और शेखोपुरसराय में लोजपा नेता सूरजभान सिंह का कई कार्यक्रम हुआ। अपने चुनावी दौरे में विभिन्न गांवों में लोगों से मिलकर उन्होंने लोजपा के प्रत्याशी मधुकर कुमार को अपना मत देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि विकास और बिहार में बदलाव के लिए लोजपा संघर्ष कर रही है। नई दिशा और नई सोच के साथ चिराग पासवान काम कर रहे हैं और बदलाव की आहट बिहार में दिखने लगी है।

DSKSITI - Large

स्थानीय मुद्दों पर उन्होंने कहा कि वारिसलीगंज चीनी मिल प्राथमिकता के तौर पर देखा गया है। सांसद बनते ही चंदन कुमार के द्वारा लोकसभा में चीनी मिल का मुद्दा उठाया गया। जिस पर माननीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा जवाब भी दिया गया। साथ ही साथ चार माह पहले इसको लेकर सर्वे भी हुआ है। काम प्रोग्रेस में ही है। उनका प्रयास है कि यह चालू हो सके। उन्होंने नहर में पानी नहीं आने , सड़क निर्माण इत्यादि के मुद्दे पर कहा कि प्रत्याशी मधुकर कुमार इसको लेकर हमेशा सक्रिय रहते हैं। इस अवसर पर लोजपा से जुड़े कई लोग भी मौजूद रहे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From