• Tuesday, 30 May 2023
सुब्रत राय के चेहरे पर पुती है कालिख और लिखा है हम कोई भीख नहीं मांगते

सुब्रत राय के चेहरे पर पुती है कालिख और लिखा है हम कोई भीख नहीं मांगते

DSKSITI - Small

सुब्रत राय के चेहरे पर पुती है कालिख और लिखा है हम कोई भीख नहीं मांगते 

 

शेखपुरा 

 

सहारा इंडिया में पैसा को लेकर लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। पटना, लखनऊ, दिल्ली, जिला मुख्यालय, हर जगह आंदोलन हो रहा है । आंदोलन करने वालों में जमाकर्ता ही नहीं एजेंट भी शामिल है। पैसा फंसे होने से एजेंट को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। गाली गलौज, मारपीट सब हो रहा है । दिल्ली तक आंदोलन हो गया परंतु कोई असर नहीं हुआ। ऐसे में अब एक बार फिर निचले स्तर से आंदोलन की तैयारी की गई है। जिला मुख्यालय में आंदोलन की रणनीति बनाई गई है।

 

 

संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले यह आंदोलन शुरू किया गया है । तिरंगा यात्रा के रूप में इस आंदोलन की रूपरेखा तय की गई है।

DSKSITI - Large

 

 शेखपुरा जिले में भी इसके लिए रणनीति बनाई गई है। सहारा इंडिया से जुड़े

 

धीरज कुमार, अरविंद कुमार, कंपनी कुमार, विकास कुमार वर्मा, विजय कुशवाहा, आरती देवी ने बताया कि शेखपुरा में तीन सितंबर को प्रदर्शन किया जाएगा । तिरंगा यात्रा जन आंदोलन की तैयारी है। इस जन आंदोलन की तैयारी को लेकर प्रचार प्रसार के लिए बुधवार को रथ को रवाना किया गया। सहारा इंडिया के पास बड़ी संख्या में सहारा इंडिया से जुड़े अभिकर्ता जूते और इस रथ को रवाना किया।

 

बताया गया कि 3 सितंबर को शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के अरघौती पोखर से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। नगर के गोल्डन चौक, बुधौली चौक, गिरहिंडा चौक, स्टेशन रोड, दल्लू चौक, चांदनी चौक होते हुए समाहरणालय पर इसका समापन होगा। इसकी जमकर तैयारी की गई है। इसी के लिए प्रचार प्रसार हेतु रथ को रवाना किया गया।

new

SRL

adarsh school

st marry school
सुब्रत राय के चेहरे पर पुती है कालिख और लिखा है हम कोई भीख नहीं मांगते

Share News with your Friends

Comment / Reply From