• Sunday, 31 August 2025
ई लाइब्रेरी में निशुल्क पढ़ाई कर सकेंगे विद्यार्थी, जानिए कहां

ई लाइब्रेरी में निशुल्क पढ़ाई कर सकेंगे विद्यार्थी, जानिए कहां

stmarysbarbigha.edu.in/

ई लाइब्रेरी में निशुल्क पढ़ाई कर सकेंगे विद्यार्थी, जानिए कहां

 

शेखपुरा:

 

 

लाइब्रेरी में निशुल्क पढ़ाई कर सकेंगे विद्यार्थी

 

नियोजनालय के द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए निशुल्क पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध करवाई है। यहां पत्र पत्रिकाएं समाचार पत्र कंप्यूटर इत्यादि की सुविधा दी गई है। साथ ही साथ कैरियर से संबंधित सलाह और मार्गदर्शन की भी व्यवस्था की गई है। जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित नियोजन कार्यालय परिसर में ही विशेष कैरियर सूचना केंद्र की स्थापना की गई है। 

 

निजी क्षेत्र में युवाओं को नौकरी देने के लिए नियोजन विभाग के सक्रियता दिखाई पड़ रही है। जिले में अब तक 1086 युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी दिए गए हैं। जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि शेखपुरा जिले में प्रत्येक महीने में दो बार निजी क्षेत्र में युवाओं को नौकरी के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है। पिछले साल 15 निवेदन शिविर लगाए गए और 640 युवाओं को नौकरी दी गई। जबकि एक नियोजन मेला लगाया गया जिसमें 370 युवाओं को नौकरी के लिए चयनित किया गया। यह भी बताया कि इस साल अप्रैल से मई तक 3 रोजगार शिविर लगाए गए जिसमें 86 युवाओं को नौकरी के लिए चयनित किया गया। निजी क्षेत्र की कंपनियों को इसमें बुलाया जाता है।

DSKSITI - Large

--

24 मई को रोजगार शिविर

 

24 मई को रोजगार शिविर बताया कि डीआरसीसी में 24 मई को रोजगार शिविर का आयोजन किया गया है सोशल वेलफेयर से संबंधित पदों के लिए लोगों को रोजगार के अवसर यहां प्रदान किए जाएंगे। यह भी बताया कि एनसीएस वेबसाइट पर कैरियर काउंसलिंग की भी व्यवस्था की गई है। जहां विद्यार्थियों को निबंधन करवाना पड़ता है।इस पोर्टल पर बेरोजगार की रोजगार ढूंढने में मदद मिलती है। विभिन्न तरह के पदों का विवरण भी इस पर मिल जाता है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like