• Thursday, 25 April 2024
मर्दों को SEX ट्रैप में फंसाने वाली लड़की का स्ट्रिंग ऑपरेशन, देखिए कैसे Open हो गई

मर्दों को SEX ट्रैप में फंसाने वाली लड़की का स्ट्रिंग ऑपरेशन, देखिए कैसे Open हो गई

DSKSITI - Small

मर्दों को SEX ट्रैप में फंसाने वाली लड़की का स्ट्रिंग ऑपरेशन, देखिए कैसे Open हो गई

String operation team

 

फेसबुक के माध्यम से मर्दों को जाल में फंसा कर सेक्स वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली लड़कियों का स्टिंग ऑपरेशन आया सामने। लड़कियों के द्वारा लगातार फेसबुक पर मैसेंजर के माध्यम से चैटिंग या व्हाट्सएप मोबाइल नंबर लेकर मर्दों को जाल में फंसाया जाता है। इसी तरह के एक मामले में रिपोर्टर के द्वारा स्ट्रिंग ऑपरेशन किया गया और सारा भेद खुल गया।

 

कैसे होता है ठगी, लोग फंसते है जाल

DSKSITI - Large

फर्जी पत्र से ब्लैकमेल का खेल

यह ठगी का तरीका साइबर अपराधियों के लिए वरदान की तरह साबित हो रहा है।ठगे जाने वाले पीड़ित ना तो पुलिस से मदद ले सकते हैं ना ही अपने ठगे जाने की बात अपने मित्र बंधुओं या परिजनों को बता सकते हैं।ठग गिरोह के द्वारा भया दोहन कर रूपये तब तक बसुला जाता है जब तक पीड़ित कंगाल न हो जाए।

new

SRL

adarsh school

st marry school
मर्दों को SEX ट्रैप में फंसाने वाली लड़की का स्ट्रिंग ऑपरेशन, देखिए कैसे Open हो गई
मर्दों को SEX ट्रैप में फंसाने वाली लड़की का स्ट्रिंग ऑपरेशन, देखिए कैसे Open हो गई

मिली जानकारी के अनुसार शेखपुरा जिले बरबीघा में भी इस तरह के दो दर्जन से अधिक मामले एक माह घटित हो चुके हैं। जो किसी तरह कानो कान बाहर आई है। इन पीड़ितो में नवयुवक,व्यवसाई समेत शादी शुदा लोग भी शामिल हैं। अनुमान है इस तरह के और भी मामले हुए है जो लोक लाज के भय से बाहर नही आ सका।हाल ही में ठगी के शिकार हुए पीड़ित महल्लापर एवं गोलापर इलाके के युवकों ने जो घटना क्रम बताई है दोनो में समानता दिखी।जिसका स्टिंग करने पर बिल्कुल वैसा ही मामला पाया गया। कैसे होता है यह ठगी : पहले महिला सोशल नेटवर्क पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती है अगर आप मित्र बन गए तो नग्न अवस्था में वीडियो कॉल करने की इच्छा ज़ाहिर करती है।आपने हामी भर दी फिर शुरू होता है खेल।तुरंत महिला वीडियो कॉल करके पीड़ित को कैमरे के सामने आने को कहती पीड़ित को अकेले या बाथरूम में जाने को कहती है । जैसा को आप देख रहे। वह खुद नग्न होकर पीड़ित को भी नग्न अवस्था में आने को कहती है।इस पुरे विडियो कॉल की घटना ठग गिरोह की महिला के द्वारा स्क्रीन रिकॉर्डर की मदद से अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया जाता है।दूसरे दिन ठग गिरोह की महिला सदस्य यह वीडियो अपने गिरोह के पुरुष सदस्यों को देती है। फिर पीड़ित को यह वीडियो भेज कर उसे वायरल करने की धमकी के साथ शुरू हुआ यह खेल नकली सीबीआई और क्राइम ब्रांच के अधिकारी बन कर पीड़ित को नोटिस भेज कर भया दोहन किया जाता है। गोलापर इलाके के एक व्यवसाई को तो डरा धमकाकर महावीर चौक पर बुलाकर उसका अपहरण कर लिए जाने की भी बात सामने आई थी। जिसे जिराइन पुल के नीचे ले जाकर पे फोन की मदद से जबरन पैसे लिए गए। हालांकि इस मामले में उसने पुलिस को भी इसकी सूचना दी बाद में लोक लज्जा के डर से आवेदन वापस ले लिया।

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like