• Monday, 21 April 2025
SP कार्तिकेय शर्मा ने शातिर अपराधी और Cyber Criminals को हथियार सहित पकड़ा

SP कार्तिकेय शर्मा ने शातिर अपराधी और Cyber Criminals को हथियार सहित पकड़ा

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा

शेखपुरा के शेखोपुरसराय का गांव सायबर अपराधियों का बड़ा अड्डा बन गया है। यहां के गांव में बैठ कर महानगरों के लोगों को प्रलोभन देकर सायबर ठगी करते है। इसी सूचना पर SP कार्तिकेय शर्मा जाल बिछाया और बगैर लोकल थाना को सूचित किये छापेमारी की और चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। यह छापेमारी मंगलवार को आधी रात में की गयी।

पुलिस ने की पूछताछ तो उगले कई राज

शातिर सायबर अपराधियों को पुलिस ने बुधवार को पूछताछ की। दिनभर चले पुलिस पूछताछ में शातिर अपराधियों ने कई राज उगले है। SP कार्तिकेय शर्मा प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी दी।

SP ने कहा खत्म होगा सायबर अड्डा

SP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि गुप्त रूप से जाल बिछा कर सभी की गिरफ्तारी हुई है। इनमे लूट का अपराधी रंजीत यादव भी है। इसमे गया निवासी मनोज कुमार,
कबीरपुर निवासी विकास कुमार, रंजीत कुमार एवं छेमा निवासी सन्नी कुमार शामिल है

चोरी का स्कॉर्पियो बाइक भी बरामद

DSKSITI - Large

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके से चोरी का स्कॉर्पियो और दो बाइक भी बरामद किया गया है। कई एटीएम और दूसरे का पासबुक भी बरामद हुआ है। पुलिस मामले को पूरी तरह से छानबीन कर रही है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From