• Friday, 22 November 2024
बूढ़े माता-पिता को पीटते हैं बेटे और बहू , प्रशासन और पुलिस नहीं कर रही है काम 

बूढ़े माता-पिता को पीटते हैं बेटे और बहू , प्रशासन और पुलिस नहीं कर रही है काम 

DSKSITI - Small

बूढ़े माता-पिता को पीटते हैं बेटे और बहू , प्रशासन और पुलिस नहीं कर रही है काम

शेखुपरा
बूढ़े माता-पिता के साथ मारपीट की घटनाएं अभी सुर्खियों में है। कई मामले पुलिस तक पहुंचते हैं और कई मामले समाज के डर से घरों में ही दब जाते हैं। बूढ़े माता-पिता की सिसकियां बाहर नहीं आती। ऐसे ही कई मामले जब जोर पकड़ने लगे तो पुलिस और प्रशासन को कानून के पालन की मांग भी उठने लगी। वरिष्ठ नागरिक संघ के द्वारा यह आवाज उठाई जा रही है।
https://youtu.be/1Y5kZX7mPmE
DSKSITI - Large

शेखपुरा जिला वरिष्ठ नागरिक संघ के जिला अध्यक्ष विजय कुमार चांद कहते हैं कि जिला प्रशासन और जिला पुलिस के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाए गए कानून का पालन नहीं हो रहा। वह बताते हैं कि जिले के सभी पंचायत और गांव में कितने बुजुर्ग हैं इसकी सूची बनाकर पुलिस को थाना में रखना है। साथ ही साथ हर थाना में बुजुर्गों के देखभाल और जागरूकता को लेकर एक कमेटी बनानी है। जिसमें जागरूक सामाजिक लोगों को भी रखना है ताकि उनके द्वारा बुजुर्गों के प्रताड़ना पर पुलिस को सूचना दिया जा सके परंतु शेखपुरा जिला में एक भी कमेटी का गठन नहीं किया गया है। वहीं जिलाधिकारी से कमेटी की गठन और बुजुर्गों के मिलने वाले अधिकार की बात करते हुए इसके पालन की बात कहते हैं । विजय कुमार चांद ने सूचना के अधिकार के तहत पुलिस से कमेटी गठन की जानकारी मांगी तो बताया गया कि कहीं कमेटी का गठन नहीं हुआ है। वह बताते हैं कि बहुत जगह बुजुर्गों के साथ अपने ही मारपीट करते हैं।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From