• Friday, 22 November 2024
मैट्रिक के एग्जाम में कहीं छात्रा बेहोश तो कहीं वायरल क्वेश्चन का मामला गर्म

मैट्रिक के एग्जाम में कहीं छात्रा बेहोश तो कहीं वायरल क्वेश्चन का मामला गर्म

DSKSITI - Small

मैट्रिक के एग्जाम में कहीं छात्रा बेहोश तो कहीं वायरल क्वेश्चन का मामला गर्म

शेखपुरा

जिले के सभी 13 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी। पहली पारी में 108 और दूसरी पारी में 117 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को अंदर जाने के लिए गहरी तलाशी ली गई। चीट पुर्जा को अंदर जाने से रोकने के लिए गहन तलाशी अभियान चलाया गया।

सुरक्षा बल और पुलिस कर्मियों की भी तैनाती सभी परीक्षा केंद्रों पर रही। वहीं अधिकारियों के द्वारा भी मुआयना किया जाता रहा। इसी बीच शेखपुरा नगर परिषद के इस्लामिया परीक्षा केंद्र पर एक छात्रा अचानक बेहोश हो गई। जिसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

कुछ दिन है मौका, कॉल करें:- 9430804472

DSKSITI - Large

वहीं परीक्षा केंद्र के दोनों पारियों में परीक्षा केंद्र के बाहर फर्जी रूप से वायरल क्वेश्चन को लेकर परीक्षार्थी परेशान भी दिखाई दिए। कोई उसे सही कहता दिखाई दिया तो कोई झूठ कहता दिखाई दिया । वायरल प्रश्न और उत्तर को नोट करते भी कई विद्यार्थी देखे गए।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From