 
                        
        बिहार के गांव में बैठकर कम उम्र के लड़के छत्तीसगढ़ के लोगों को लगा दिया बड़का चून
 
            
                बिहार के गांव में बैठकर कम उम्र के लड़के छत्तीसगढ़ के लोगों को लगा दिया बड़का चून
शेखपुरा 
                                
                                
                                                
बिहार के ग्रामीण इलाके से देशभर के महानगरों के लोगों को चूना लगाकर ठगी करने का मामला लगातार सामने आता है। ऐसा ही एक मामला आया है। जब गांव के दो युवकों ने छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला निवासी एक व्यक्ति से नौकरी के नाम पर ₹10 लाख  की ठगी कर ली। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस बिहार पहुंची और शेखपुरा जिले के कुतुबचक और नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र के सारे गांव से दो युवकों को गिरफ्तार किया।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश यादव ने बताया कि बरबीघा थाना क्षेत्र के कुतुबचक निवासी अर्जुन मिस्त्री के 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार तथा सारे थाना क्षेत्र के सारे गांव निवासी दिलीप कुमार पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्थानीय पुलिस की सहायता से दोनों को पकड़ा गया है। दोनों साइबर अपराध में संलिप्त पाए गए हैं। नौकरी दिलाने के नाम पर ₹10 लाख की ठगी की गई है। मोबाइल कंपनी और सरकारी  नौकरी दिलाने के लिए लगातार ठगी का मामला सामने आने पर वहां स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। इस प्राथमिकी के आधार पर पुलिस छानबीन करते हुए यहां पहुंची और दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है।
                    20 साल के लड़के लगा रहे चुना
बिहार के गांव गांव में कम उम्र के लड़के महानगरों के लोगों को से तरह-तरह के प्रलोभन देकर ठगी का काम कर रहे हैं। शेखपुरा, नवादा, और नालंदा जिले के बॉर्डर इलाके पर इसका बड़ा जाल फैल गया है। कई गांव में युवा इस में लगे हुए हैं । कम उम्र के लोगों का इसमे संलिप्तता बहुत है। स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के द्वारा लगातार ऐसे गिरोह के लोगों को पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है पर जमानत पर छूटने के बाद सभी इसी में लग जाते हैं।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            