• Friday, 22 November 2024
स्थापना दिवस पर कलाकारों ने दिखाया जलवा, देर शाम तक चला कार्यक्रम

स्थापना दिवस पर कलाकारों ने दिखाया जलवा, देर शाम तक चला कार्यक्रम

DSKSITI - Small

स्थापना दिवस पर कलाकारों ने दिखाया जलवा, देर शाम तक चला कार्यक्रम

शेखपुरा:
31 जुलाई को मनाया जाने वाला जिला स्थापना दिवस इस बार काफी शानदार रहा।शेखपुरा जिला के 29 वें स्थापना दिवस को लेकर जिले भर से एक से बढ़कर एक कलाकार एवं सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों के भी छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया।देर शाम तक चले नाट्य, नृत्य और संगीत में बिहार प्रसिद्ध छठ,कजरी,जाट जटिन नृत्य सहित जल संरक्षण पर डिवाइन लाइट के बच्चों के द्वारा नाट्य प्रस्तुति,संस्कार पब्लिक स्कूल के द्वारा देशभक्ति गायन नाट्य,एम टू एच डांस एकेडमी के नन्हे बच्चों के द्वारा स्कूल चले हम पर जबरदस्त नृत्य प्रस्तुति,जवाहर नवोदय विद्यालय,प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के छात्राओं के द्वारा गायन प्रस्तुति की गई ।

इस कार्यक्रम में सिरारी,एफनी,बेलछी सरकारी विद्यालय में उसे बाल कलाकारों ने भाग लिया।इस शानदार प्रस्तुति में जिलाधिकारी सावन कुमार सहित अन्य अधिकारी कार्यक्रम के समापन तक मौजूद रहे।वहीं कार्यक्रम के दौरान तेज झमाझम बारिश मानो जिला स्थापना दिवस पर अपनी भी प्रस्तुति दे रहा हो।कार्यक्रम में जिले भर से लोग काफी संख्या में पहुंचे हुए थे।कार्यक्रम समापन पर जिलाधिकारी सावन कुमार,एसडीओ निशांत कुमार के द्वारा शानदार प्रस्तुति देने बाले कलाकारों को सम्मानित किया गया।

विजेता के रूप में जहां डिवाइन लाइट एवं संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चो को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान मिला।वहीं एम टू एच डांस एकेडमी के नन्हे बाल कलाकारो ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान कस्तूरबा विद्यालय बेलछी एवं प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के बच्चों ने संयुक्त रुप से लिया।वहीं वृक्षारोपण कार्यक्रम अहम भूमिका निभाने वाले बरबीघा एसकेआर कॉलेज से सेवानिवृत्त शिक्षक अमरनाथ प्रसाद सिंह को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम में शेखपुरा विधायक विजय सम्राट,शंभू यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From