
शेखपुरा: सड़क हादसे में छात्रा की दर्दनाक मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

शेखपुरा: सड़क हादसे में छात्रा की दर्दनाक मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
शेखपुरा, बिहार –
जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में धनौल मोड पर साइकिल सवार एक 22 वर्षीय छात्रा की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान किरन कुमारी, पिता राधे यादव, निवासी धनकौल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह शेखपुरा से कंप्यूटर क्लास कर अपने घर धनकौल लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार व अनियंत्रित हाईवा ने उसे कुचल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब छात्रा सड़क पार कर रही थी। हाईवा की गति इतनी तेज थी कि ड्राइवर समय पर ब्रेक नहीं लगा सका और छात्रा को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। हादसे में किरन की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोग भारी संख्या में घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और मृतका के शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने शेखपुरा शाहपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम की वजह से सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया।

परिजनों का आरोप है कि प्रशासनिक लापरवाही और लापरवाह ड्राइविंग के कारण एक होनहार बेटी की जान चली गई। मृतका कुल आठ भाई-बहनों में से एक थी, जिसमें तीन बहनें और पाँच भाई हैं। वह परिवार की आशा थी और शिक्षा के माध्यम से कुछ बेहतर करने का सपना देख रही थी।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने आने में काफी देरी की है।




Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!