• Friday, 04 April 2025
शेखपुरा: दबंग मुखिया पति ने पंचायत सचिव को प्रखंड कार्यालय में पीटा

शेखपुरा: दबंग मुखिया पति ने पंचायत सचिव को प्रखंड कार्यालय में पीटा

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा: दबंग मुखिया पति ने पंचायत सचिव को प्रखंड कार्यालय में पीटा

बरबीघा (शेखपुरा)।

 बरबीघा थाना क्षेत्र के मालदह पंचायत में पंचायत सचिव के साथ दबंग द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। पंचायत सचिव श्यामशरण प्रसाद सुमन ने पंचायत के मुखिया पति सुधीर कुमार और उनके सहयोगी रंजय कुमार उर्फ कारू के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि सुधीर कुमार पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं।

प्राथमिकी के मुताबिक, घटना 31 मार्च 2025 की शाम की है। श्यामशरण प्रसाद सुमन ने बताया कि वे विभागीय कार्य से बरबीघा प्रखंड कार्यालय गए थे। शाम करीब 4 बजे उनका पुत्र उन्हें लेने ब्लॉक परिसर पहुंचा। इसी दौरान ब्लॉक कार्यालय के बाहर मुखिया प्रतिनिधि सुधीर कुमार और उनके सहयोगी रंजय कुमार ने उनके साथ मारपीट की।

पंचायत सचिव के अनुसार, हमलावरों ने उनके और उनके पुत्र पर चप्पल, जूते और मुक्कों से हमला किया। इस दौरान सुधीर कुमार ने हथियार निकालकर उनके पुत्र के मुंह और नाक पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सुमन ने आरोप लगाया कि सुधीर कुमार और रंजय कुमार पूर्व में भी उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। 29 मार्च को भी मुखिया अनामिका कुमारी से दस्तखत करवाने के दौरान उन्हें धमकाया गया था। सचिव ने यह भी कहा कि आरोपित पंचायत में सरकारी राशि के दुरुपयोग में लिप्त हैं और उनके खिलाफ पहले भी कई संगीन मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि घटना के वक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी, नाजीर पवन कुमार, लेखापाल अमरजीत कुमार और आदेशपाल गणेश कुमार भी मौके पर मौजूद थे। पंचायत सचिव ने प्रशासन से मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

DSKSITI - Large

इधर, बरबीघा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, आरोपित सुधीर कुमार ने पंचायत सचिव के आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि सचिव के पुत्र ने उनके घर पहुंचकर उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद विवाद हुआ । 

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From