 
                        
        शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर ऋषि रंजन को युवाओं ने दी श्रद्धांजलि
 
            
                शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर ऋषि रंजन को युवाओं ने दी श्रद्धांजलि
शेखपुरा

कश्मीर में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कमांडर ऋषि रंजन सिंह को युवाओं  ने श्रद्धांजलि दी । श्रद्धांजलि देने के लिए गांव के युवाओं ने गांव के मंदिर के पास उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और कैंडल जलाकर नमन किया। यह कार्य शेखपुरा जिले के कसार गांव में की गई।

इस मौके पर युवाओं ने कहा कि शहीद ऋषि रंजन देश की रक्षा में अपनी जान दी है। जहां पूरा देश दीपावली त्यौहार मनाने में तैयारी कर रहा था वही एक जवान देश की रक्षा में शहीद हो गए । वीर शहीद जवान ऋषि रंजन को देश हमेशा याद रखेगा। उनकी कुर्बानी को देश नमन कर रहा है। श्रद्धांजलि सभा में गांव के युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग भी शामिल हुए। हाथों में कैंडील लेकर   श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही साथ 2 मिनट का मौन भी लोगों ने रखा। इस अवसर पर ग्रामीण रोहित राज, रजनीश,विकास, विक्रम, दीपक इत्यादि लोग मौजूद रहे।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                
बताने की शहीद ऋषि रंजन का पैतृक गांव लखीसराय जिला में था। जबकि वह बेगूसराय में कई सालों से रह रहे थे। उनके पिता वही व्यापार कर रहे थे और वहीं बस गए थे। 22 नवंबर को उनकी बहन की शादी थी। परंतु कश्मीर ब्लास्ट में वे शहीद हो गए । बहन की शादी से पहले ही भाई के शहीद होने की खबर पर पूरा बिहार और देश उन्हें नमन कर रहा है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            