 
                        
        18 को शब ए बारात, 19 को होली, प्रशासन अलर्ट, हुड़दंग करने वालों पे नजर, हेल्पलाइन जारी
 
            
                
18 को शब ए बारात, 19 को होली, प्रशासन अलर्ट, हुड़दंग करने वालों पे नजर, हेल्पलाइन जारी
शेखपुरा
जिला सहित बिहार भर में होली और शब ए बरात को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। इसी को लेकर सोमवार को जिला प्रशासन की बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय में जिलाधिकारी सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में जिले के सभी आला अधिकारी शामिल हुए। जिसमें जिला अधिकारी इनायत खान, पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा, डीडीसी, एडीएम, एसडीएम इत्यादि लोग मौजूद रहे। सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दी।
 
                                
                                
                                                इस बैठक में 17 को होलिका, 18 को शब ए बारात और 19 को होली मनाने में सभी के सहयोग और भाईचारे की अपील की गई। बैठक में हुड़दंग करने वालों पर नजर रखने के लिए प्रशासन को अलर्ट किया गया और लोगों को भी सामाजिक सहयोग की बात कही गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बताया कि 90 स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिसमें पुलिस के जवान भी मौजूद रहेंगे। वहीं जिला का एक हेल्पलाइन भी जारी किया गया है। जिसमें जिले में कहीं भी हुड़दंग होने पर तत्काल सूचना देने पर कार्रवाई की जाएगी। खास तौर पर शराब के कारोबारियों पर नजर रखने के लिए समाज के सभी लोगों से आगे आने की अपील की गई है। एंबुलेंस इत्यादि को भी अलर्ट पर रखा गया है। हेल्पलाइन नंबर 06341-223333 जारी किया गया है। इस पर किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर सूचना देने पर कार्रवाई होगी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            