 
                        
        खेतों में बिछी मौत की तार की चपेट में आने से सरपंच पुत्र की मौत
 
            
                खेतों में बिछी मौत की तार की चपेट में आने से सरपंच पुत्र की मौत
अरियरी
शेखपुरा जिले में खेत देखने के लिए जाना भी अब जानलेवा हो गया है । बीते कुछ वर्षों में खेत देखने के दौरान करंट लगने से कई लोगों की मौत का मामला सामने आया है।
कुछ महीनों में ही आधा दर्जन लोग खेत देखने के दौरान बिजली के करंट से मौत के गाल में समा चुके हैं। ताजा मामला अरियरी थाना क्षेत्र के सनैया पंचायत के देवपुरी गांव का है।

यहां निवर्तमान सरपंच रानी देवी के पुत्र पवन कुमार की मौत करंट लगने से हो गई। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पवन कुमार खेत देखने के लिए शुक्रवार गया तभी बिजली के करंट के चपेट में आ गया है।
बिजली की चपेट में आने की सूचना जब गांव वालों को मिले तो गांव वालों के सहयोग से उसे वहां से हटाया गया फिर आनन-फानन में लोग उसे सदर अस्पताल लेकर आए हैं। जहां डॉक्टरों ने प्रयास किया पर युवक को बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई । उसकी मौत की खबर सुनते ही पूरे पंचायत में शोक की लहर दौड़ गयी। बड़ी संख्या में गांव के लोग सदर अस्पताल पहुंचे और वहां गम का माहौल फैल गया।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            